बाराबंकी : नगर पंचायत बंकी के अध्यक्ष पद पर हुए उपचुनाव की मतगणना में निर्दल प्रत्याशी रहीं इरफाना खातून ने जीत हासिल की है। इरफाना ने अपने प्रतिद्वंदी निर्दल प्रत्याशी संजीव को 185 मतों के अंतर से पराजित किया। इरफाना को 2738 व संजीव को 2225 मत मिले। यहां अंशू सिंह के निधन के बाद उपचुनाव हुआ है। उनकी पुत्र बधू निर्दल रिकी सिंह 1667 वोट पाकर तीसरे, सपा प्रत्याशी सबीहा इशरत 583 मत पाकर चौथे व भाजपा प्रत्याशी अनूप कुमार 190 मत पाकर पांचवें स्थान पर रहे। इसके अलावा निर्दल शाहेनूर को 162, सतीश को 65, अर्चना मिश्रा को 65, ममता सिंह को 35, फजल हक को 31, भवानी सहाय को पांच व नोटा को तीन मत मिले। 185 मत अवैध पाए गए। उल्लेखनीय है कि बंकी में कुल 19153 मतदाता हैं। इनमें से 7583 लोगों ने मताधिकार का प्रयोग किया था।
बाराबंकी : कोरोना संक्रमण को लेकर लोगों की जागरूकता का असर दिख रहा है। संक्रमित मिलने की रफ्तार जहां कम हुई है वहीं स्वस्थ होने वालों का आंकड़ा बढ़ा है। गुरुवार को आई जांच रिपोर्ट में 314 लोग स्वस्थ हुए हैं और शाम तक जांच में 192 लोग संक्रमित पाए गए हैं। वहीं, कोरोना संक्रमण 13 लोगों की मौत भी हुई है। रामनगर के ठाकुर ननकुन्नू सिंह की मौत हो गई। वह पाजिटिव आए थे। आजादनगर के रामआशीष यादव की मेयो और मोतीलालपुरवा जैदपुर के राधेश्याम की आस्था में मौत हो गई। रामनगर के जफरपुर की लालमनी की हिद और जहांगीराबाद के अटवा के जवाहर की मेयो में मौत हो गई। उनकी तीन मई को रिपोर्ट पाजिटिव आई थी। बीजेमऊ असेनी की सुनीला सिंह, शांतीपुरम के विनय कुमार व शिक्षिका सुनीता शुक्ला की लखनऊ में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिद्धौर के सिसोई के शशी नारायन यादव की हिद में इलाज के दौरान मौत हो गई। सिरकौली रामनगर व मड़ना में एक-एक और पंजरौली रामनगर में दो की मौत हो गई।
बाराबंकी : समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीद में इस बार लक्ष्य निर्धारित नहीं है। ऐसे में अधिकारी भी कोरोना संक्रमण के बहाने रुचि नहीं ले रहे। गेहूं की खरीद में सुस्ती दूर नहीं हो रही। इससे कृषि कार्यों के लिए गेहूं बेचने पहुंचने वाले किसानों को दिक्कत हो रही है। जिले में 69 क्रय केंद्र प्रस्तावित हैं लेकिन अभी तक 10 क्रय केंद्रों पर खरीद ही नहीं शुरू हो सकी है। 59 क्रय केंद्रों पर 13 हजार 822.88 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हो सकी है। इसमें विपणन शाखा के 22 क्रय केंद्रों पर 7933.70 मीट्रिक टन, पीसीएफ के 33 क्रय केंद्रों में 29 पर 4797, कर्मचारी कल्याण निगम के एक क्रय केंद्र पर 320.55, पीसीयू के आठ में से छह केंद्रों पर 424 मीट्रिक टन गेहूं खरीद हुई। उप्र सहकारी संघ के चार क्रय केंद्रों पर खरीद अभी शुरू ही नहीं हो सकी है।